संपर्क करें 9771682897, 7979800949 info@ss108mrjdintercollege.in

प्रवेश के समय आवश्यक प्रमाण पत्र

 विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र (मूल)

 अन्य बोर्ड से माध्यमिक उर्तीण छात्रो का माइगेशन प्रमाण पत्र (मूल)

 प्रवेश पत्र की दो छाया प्रति

 अंक पत्र की दो छाया प्रति

 जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र

 बैंक पासबुक की छायाप्रति

नामांकन आवेदन प्रपत्र महाविद्यालय कार्यालय में 100 रुपये के नगद भुगतान पर प्राप्त किया जा सकता है.

अध्ययन क्रम तथा विषयों का चुनाव

 प्रत्येक कक्षा में सीटो की संख्या सीमित है तथा नामांकन में राज्य/केन्द सरकार के आरक्षण नियमो का पालन किया जायेगा.

 विषयों का चुनाव बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के निदेशानुसार किया जा सकता है.

 निधारित पाठ्यक्रम के अनुसार विषयों की पढाई होगी.

 नामांकन के एक माह तक छात्र/छात्राएं अपने ही संकाय में विषय परिवर्तन का आवेदन दे सकते है, संकाय परिवर्तन का अनुरोध स्वीकार्य नही होगा.

 महाविद्यालय परिसर में कक्षा या अन्य कार्य हेतु निर्धारित अवधि में महाविद्यालय के निर्धारित ड्रेस में उपस्थिति आवश्यक है.

 वर्ग कक्षा / प्रायोगिक कक्षा / विशेष ग्रीष्मावकाश कक्षा इत्यादि में स्वतंत्र रूप से 75% उपस्थिति आवश्यक होगा.

 लगातार 45 दिनों तक की अनुपस्थिति में नामांकन बिना किसी सुचना का रद्द कर दिया जायेगा.

 प्रतिवर्ष सर्वाधिक / वार्षिक परीक्षा में सम्मलित तथा उतीर्ण होना आवश्यक है. बोर्ड परीक्षा (दसवी तथा बारहवी) में उत्प्रेषण से पूर्व होने वाली जाँच परीक्षा में सम्मलित तथा उतीर्ण होना आवश्यक है.

Edua